एक्सप्लोरर
Nick Jonas ने लाइव कॉन्सर्ट में सबके सामने की Priyanka Chopra की तारीफ, भाई Joe Jonas का ऐसा आया रिएक्शन
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में शादी की थी. इनकी शादी को अब तीन साल पूरे होने वाले हैं और इन तीन सालों में इनका रिश्ता पहले से भी मजबूत होता जा रहा है. अक्सर कई मौकों पर ये एक दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

अब निक जोनस ने पत्नी प्रियंका की जमकर तारीफ की है वो भी लाइव कॉन्सर्ट में. निक जोनस ने खुद को खुशनसीब बताते हुए कहा है कि वो काफी खुश है कि उन्हें प्रियंका मिलीं और वो उनके लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6

निक जोनस ने लाइव कॉन्सर्ट में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका से जुड़े सवाल पर निक जोनस ने कहा कि वो काफी लकी हैं और उन्हें परफेक्ट लाइफ पार्टनर मिला है. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6

वहीं इस लाइव कॉन्सर्ट में निक जोनस के साथ साथ उनके भाई जो जोनस भी थे और उन्होंने भी निक जोनस की इस बात पर सहमति जताई. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6

प्रियंका चोपड़ा ने भी पिछले महीने निक और खुद के बारे में काफी कुछ रिवील किया था. तब प्रियंका ने कहा था निक काफी डिप्लोमैट है जबकि वो तीखी मिर्ची की तरह हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6

वहीं प्रियंका ने ये भी माना कि उन्होंने निक से काफी कुछ सीखा भी है. क्योंकि वो काफी टैलेंटेड हैं. वो काफी शांत भी हैं और उन्हीं की वजह से प्रियंका भी काफी शांत हो गई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 14 Oct 2021 06:46 PM (IST)
और देखें























