एक्सप्लोरर
Bade Achhe Lagte Hain 2: सेलेक्ट होते ही Disha Parmar ने किया था Nakuul Mehta को फोन, एक्टर के मन में आई थी ये पहली बात
बड़े अच्छे लगते हैं (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

बड़े अच्छे लगते हैं 2 की चर्चा इन दिनों खूब है. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं और जल्द ही ये टेलीकास्ट भी हो जाएगा. सीजन दो में एक बार फिर दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी नजर आने वाली हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

बड़े अच्छे लगते हैं 2 की चर्चा इन दिनों खूब है. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं और जल्द ही ये टेलीकास्ट भी हो जाएगा. सीजन दो में एक बार फिर दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी नजर आने वाली हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6

उन्होंने बताया कि जब उन्हें दिशा परमार ने फोन कर बताया था कि वो ये शो कर रही हैं तो उन्होंने यही सोचा था कि खूब मजा आएगा. क्योंकि वो दिशा परमार के साथ एक कन्फर्ट शेयर करते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6

दोनों पहले प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में साथ दिखे थे. उस सीरियल में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6

इस शो के सालों बाद भी दोनों लगातार एक दूसरे के टच में रहे. और अब फिर से ये एक साथ नजर आ रहे हैं. जिससे दोनों ही काफी खुश हैं (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6

बड़े अच्छे लगते हैं का पहला सीजन भी जबरदस्त हिट रहा था जिसमें लीड रोल निभाया था राम कपूर और साक्षी तंवर ने. दोनों की जोड़ी दर्शकों को दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही और इस शो ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 25 Aug 2021 11:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























