एक्सप्लोरर
Amrish Puri Villain Roles: ये हैं वो खूंखार किरदार, जिन्हें निभाकर दमदार खलनायक बने थे अमरीश पुरी
अमरीश पुरी
1/8

बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पुरी को भला कौन नहीं जानता होगा. वह एक ऐसे अभिनेता थे जिन्हें आप किसी भी किरदार को जीने के लिए दे दें, वह उसमें पूरी तरह से फिट हो जाते थे. आज उनके पुण्यतिथि Amrish Puri Death Anniversary) के मौके पर उन्हीं यादगार किरदारों से आपको रूबरू करवाएंगे...
2/8

मिस्टर इंडिया: साल 1987 में रिलीज हुई 'मिस्टर इंडिया' (Mr India) फिल्म में मोगैम्बो का किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा है. इसमें अमरीश पुरी की एक्टिंग का कोई तोड़ नहीं है. फिल्म में अमरीश पुरी की ड्रेसिंग सेन्स से लेकर, हेयरस्टाइल और डायलॉग 'मोगैम्बो खुश हुआ' आज भी लोग दोहराते हैं
Published at : 22 Jun 2022 09:12 PM (IST)
और देखें

























