एक्सप्लोरर
Arbaaz Khan से तलाक के बदले Malaika Arora को एलिमनी में मिले थे इतने करोड़ रुपए?
1/6

बहरहाल, तलाक के बाद मलाइका अरबाज का घर छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो गई थीं जो कि बांद्रा में स्थित एक अपार्टमेंट है. इस अपार्टमेंट में वह अपने बेटे अरहान के साथ रहती हैं. अरहान अब 18 साल के हो चुके हैं.
2/6

हालांकि, ना अरबाज ना मलाइका ने इस बारे में मीडिया के सामने बात की कि एलिमनी के तौर पर कितने रुपए में सेटलमेंट हुआ था. हां एक बार मलाइका की वकील वंदना शाह ने एक न्यूज पोर्टल से इस बारे में सिर्फ इतना कहा था कि एलिमनी बहुत ही कॉन्फिडेंशियल विषय होता है तो इसपर सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.
Published at :
और देखें
























