एक्सप्लोरर
Khatron Ke Khiladi 11 Finale: Rohit shetty ने बताए शो के टॉप 3 ड्रामेबाज, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
रोहित शेट्टी (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

खतरों के खिलाड़ी 11 का फिनाले हो चुका है और इस बार बाजी मारी है अर्जुन बिजलानी ने और फर्स्ट रनर अप रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी. भले ही लोग दिव्यांका को जीतते देखना चाहते थे लेकिन आखिर में बाजी मार ले गए अर्जुन बिजलानी. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

फिनाले एपिसोड में धमाकेदार टास्क के साथ-साथ जमकर मस्ती और धमाल भी हुआ. कुछ मजेदार फनी टास्क कंटेस्टेंट से करवाए गए तो कुछ रोहित शेट्टी करते हुए दिखे. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6

ऐसा ही एक टास्क था जिसमें रोहित शेट्टी को अलग-अलग कैटेगरी में कंटेस्टेंट को चुनना था. ऐसे में उनसे पूछा गया कि अगर शो के तीन बेस्ट ड्रामेबाज चुनने हों तो वो किन्हें चुनेंगे. इस लिस्ट में रोहित शेट्टी ने जिसे भी शामिल किया उसका नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6

रोहित शेट्टी ने इस लिस्ट में पहले पायदान पर खड़ा किया श्वेता तिवारी को. श्वेता तिवारी ने शो में हर टास्क को कम्प्लीट किया लेकिन हर टास्क को करने से पहले उनके ड्रामे देखने लायक थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6

वहीं दूसरे नंबर पर थीं निक्की तंबोली. अब इनके बारे में तो हम क्या कहें. आप खुद ही हमसे बेहतर जानते हैं. चाहे पानी का टास्क हो या फिर करंट का या फिर लेटना हो जानवरों के बीच. निक्की ने हर बार लोगों को अपनी ड्रामेबाजी से खूब हंसाया. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6

रोहित शेट्टी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहीं अनुष्का सेन. खतरों के खिलाड़ी 11 की सबसे यंग कंटेस्टेंट अनुष्का ने यूं तो हर टास्क को बखूबी निभाया और तारीफ भी खूब लूटी लेकिन उनमें भी छोटा ड्रामेबाज जरूर छिपा था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 26 Sep 2021 10:33 PM (IST)
और देखें























