एक्सप्लोरर
अपने से कम उम्र के हीरो के साथ हर बार पर्दे पर धमाल करती हैं Tabu, अब Kartik Aaryan, Ayushmann khurrana, Shahid kapoor के साथ जमाई जोड़ी
तबू (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

तबू (Tabu).....हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब ये एक नाम सुनाई देता है तो अभिनय के वो नमूने सामने आ जाते हैं जो हर बार कुछ नयापन लिए होते हैं. इनकी अदायगी को देखकर तो आंखों की रंगत निखर आती हैं. आज जहां इंडस्ट्री में हीरो अपने से कम उम्र की हीरोईनों के साथ कास्ट किए जा रहे हैं. तो वहीं तबू ने इससे उलट ही गंगा बहाई है. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6

शुरूआत से लेकर आज तक तबू ने अपने किरदारों के साथ खूब एक्सपेरीमेंट किए हैं. अपने हम उम्र एक्टर्स के साथ तो तबू काम कर ही चुकी हैं लेकिन अपनी उम्र से छोटे अभिनेताओं के साथ भी तबू ने खूब जोड़ी जमाई. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 23 Aug 2021 07:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट

























