एक्सप्लोरर
'मैं मुक्का मारूं या किस करूं...' कपिल शर्मा संग काम करने पर बोलीं त्रिधा चौधरी
Kis Kis Ko Pyar Karu 2: “किस किस को प्यार करूं 2” की एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने कपिल शर्मा संग अपने काम करने के एक्सपीरियर के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने जो बताया वो काफी चौंकाने वाला है.
किस किस को प्यार करूं 2 की रिलीज़ के बाद एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी का दिलचस्प बयान सुर्खियों में है. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि वह चाहे मुक्का मारें या किस करें.दोनों ही एक्टिंग का हिस्सा हैं. कपिल शर्मा संग उनके सेट वाले एक्सपीरियंस और कुछ अनएक्सपेक्टेड मोमेंट्स ने इस बातचीत को और भी मजेदार बना दिया हैं.
1/11

एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं-2' को लेकर लाइमलाइट में हैं. हिंदी, तमिल और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी त्रिधा इस बार कॉमेडी ज़ोन में नजर आ रही हैं. फिल्म रिलीज़ होने के बाद उन्होंने अपने रोल, सेट एक्सपीरियंस और खास तौर पर कपिल शर्मा के बारे में खुलकर बातचीत की.
2/11

त्रिधा ने बताया कि एक्टर वही रोल चुनते हैं जिसकी स्क्रिप्ट उन्हें स्ट्रॉन्ग लगती है. ‘आश्रम’ में बबीता जैसे बोल्ड रोल के बाद उन्हें सिर्फ बोल्ड ऑफर मिल रहे थे, लेकिन वह टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थीं. उन्होंने स्माइल करते हुए कहा कि चाहे मैं मुक्का मारूं या किस करूं, आखिर में ये सब एक्टिंग ही है.
Published at : 12 Dec 2025 03:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























