एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor-Bipasha Basu से लेकर Sonam Kapoor-Aishwarya Rai तक, खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं इन एक्ट्रेसेस की कैट फाइट!
करीना कपूर ,बिपाशा बसु
1/5

बात आज कुछ ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की जिनके बीच की लड़ाई ने एक समय खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. वैसे यह जरूरी नहीं है कि पर्दे पर एक दूसरे के लिए मरने मिटने वाली यह एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी एक दूसरे के लिए वैसी ही फीलिंग रखती हों. इंडस्ट्री में वैसे भी यह कहा जाता है कि यहां कम्पटीशन इतना है कि दो एक्ट्रेसेस का दोस्त बन पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेसेस के बीच हुई चर्चित लड़ाई पर…
2/5

करीना कपूर-बिपाशा बसु : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अजनबी (2001) में करीना और बिपाशा ने साथ काम किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार करीना की डिजाइनर बिना एक्ट्रेस की जानकरी के बिपाशा की मदद करने के लिए चली गई थीं, जब यह बात करीना को पता चली तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया था.
3/5

सोनम कपूर-ऐश्वर्या राय : मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एश्वर्या पहले एक ब्यूटी ब्रांड का विज्ञापन करती थीं जिसे बाद में सोनम को दे दिया गया. कहते हैं इस बात से ऐश्वर्या इतना खफा हो गई थीं कि उन्होंने सोनम के साथ कांस में रेड कारपेट पर चलने से भी मना कर दिया था. इसके जवाब में सोनम ने भी ऐश्वर्या को कई मौकों पर आंटी कहकर बुलाना शुरू कर दिया था.
4/5

श्रीदेवी- जया प्रदा : एक समय इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी और जया आपस में बात करना तक पसंद नहीं करती थीं. एक बार फिल्म मकसद की शूटिंग के दौरान जितेंद्र और राजेश खन्ना ने मिलकर दोनों एक्ट्रेस को एक कमरे में यह सोचकर बंद कर दिया था कि शायद ये आपस में बात करेंगी. हालांकि, एक घंटे के बाद जब दरवाजा खोला गया तो यह दोनों अलग-अलग कोनों में मुंह फेरकर बैठी हुई थीं.
5/5

रवीना टंडन - करिश्मा कपूर : खबरों की मानें तो फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में एक दूसरे के क्लोज दिखने वाली इन एक्ट्रेस के बीच फिल्म ‘आतिश’ की शूटिंग के दौरान काफी झगड़ा हुआ था.
Published at : 27 Oct 2021 07:07 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
स्पोर्ट्स























