एक्सप्लोरर
देखें कितनी लग्जरी लाइफ जीते हैं काजोल और अजय देवगन, प्राइवेट जैट से लेकर फार्म हाउस तक इन सबके हैं मालिक!

अजय देवगन-काजोल
1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और फिल्म अभिनेत अजय देवगन इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल स्टार्स में से एक हैं. दोनों का एक्टिंग करयिर तो आप जानते ही हैं आज हम आपको बताते हैं काजोल और अजय देवगन की लग्जरी लाइफ के बारे में.
2/7

मुबंई जूहू में काजोल और अजय देवगन का एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपए है. लॉकडाउन के दौरान जब दुनिया आर्थिक तंगी से गुज़र रही थी इस दौरान काजोल और अजय ने इसी इलाके में एक और प्रॉपर्टी खरीदी थी.
3/7

महाराष्ट्र के Karjat में काजोल और अजय देवगन का अलग-अलक फार्म हाउस भी है जहां वो अक्सर परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते रहते हैं.
4/7

काजोल और अजय देवगन के पास कई लग्जरी गाड़िया हैं. कुछ की कीमत तो करोड़ों में हैं. जैसे Maserati Quattroporte (1.5 करोड़) , ऑडी क्यू7 (80.70 लाख), BMW X7 SUV (1.6 करोड़), Volvo XC90 (87.9 लाख). इनके अलावा काजोल और अजय देवगन के पास अपनी-अपनी Rolls Royce Cullinan है जिसकी कीमत (6.5 crore)है.
5/7

मुंबई में आलिशान बंगलों के अलवा काजोल और अजय देवगन के पास लंदन में एक डीलक्स घर भी है. जिसकी कीमत करीब 54 करोड़ रुपए है.
6/7

बॉलीवुड में बहुत कम ऐसे एक्टर हैं जिनके पास अपना प्राइवेट जैट है, उनमें से एक हैं अजय देवगन. अजय देवगन के पास 6 सीटर Hawker 800 एयरक्राफ्ट है.
7/7

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल और अजय देवगन की सालाना इनकम करीब 495 करोड़ रुपए है.
Published at : 07 Mar 2022 11:06 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट