एक्सप्लोरर
Shammi Kapoor से Sohail Khan तक, इन स्टार्स ने की भागकर शादी, जानिए कौन-कौन है लिस्ट में शामिल
सोहेल खान-सीमा (फाइल फोटो)
1/5

Aamir Khan: आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता उनकी पड़ोसी थीं. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और शादी का फैसला कर लिया. अलग-अलग धर्में से आने की वजह से रीना के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. इसी वजह से दोनों ने 18 अप्रैल साल 1986 को घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली.
2/5

Padmini Kolhapure: पद्मिनी कोल्हापुरे और प्रदीप शर्मा की मुलाकात साल 1986 में फिल्म 'ऐसा प्यार कहां' के सेट पर शुरू हुई थी, जिसे प्रदीप शर्मा ने ही प्रोड्यूस किया था. प्रदीप और पद्मिनी अलग-अलग समुदाय से थे इसीलिए पद्मिनी के घरवाले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे. इसीलिए दोनों ने साल 1986 में घर से भागकर शादी कर ली.
3/5

Bindiya Goswami: अपने दौर की पॉपुलर अदाकारा बिंदिया गोस्वामी ने मशहूर डायरेक्टर जे. पी. दत्ता से घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी. बिंदिया की पहली शादी एक्टर विनोद मेहरा से हुई थी, मगर ज्यादा समय तक दोनों का रिश्ता चल नहीं सका. इसके बाद बिंदिया की जिंदगी में जे.पी दत्ता की एंट्री हुई, लेकिन बिंदिया का परिवार दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे इसीलिए उन्होंने घरवालों को बिना बताए शादी कर ली थी.
4/5

Sohail Khan: सोहेल खान ने सीमा सचदेव के साथ लव मैरिज की थी. दोनों के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1998 में जिस दिन सलमान खान और काजोल की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' रिलीज हुई, उसी दिन सोहेल और सीमा ने घर से भागकर शादी कर ली थी.
5/5

Shammi Kapoor:साल 1955 में फिल्म 'रंगीन रातें' की शूटिंग के दौराम शम्मी कपूर और गीता बाली को एक-दूसरे से प्यार हुआ और कछ महीने बाद ही दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. दोनों ने बिना घरवालों को बताए मंदिर में शादी कर ली. साल 1965 में लंबी बीमारी के कारण गीता बाली की मृत्यु हो गई थी.
Published at : 21 Nov 2021 09:04 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स























