एक्सप्लोरर
Farah Khan की पार्टी में शादी से पहले क्यों सिंदूर लगाकर पहुंचीं ऐश्वर्या राय? सामने आई वजह
फराह खान
1/5

फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह ख़ान अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर स्टार्स की कुछ अनदेखी और मज़ेदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो आमतौर पर फैंस ने नहीं देखी होती हैं.
2/5

अब हाल ही में फराह ने इंस्टा पर थ्रोबेक तस्वीर शेयर की है जिसमें फरहान अख्तर, करण जौहर, साजिद खान, रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय नज़र आ रहे हैं. फोटो में दिख रहा है कि सभी स्टार्स बड़ी सी स्माइल के साथ पोज़ दे रहे हैं.
3/5

फोटो में ध्यान देने वाली बात ये है कि यहां ऐश्वर्या राय मांग में सिंदूर भरे दिख रही हैं, जब्कि तब उनकी शादी भी नहीं हुई थी. तो फिर ऐश ने सिंदूर क्यों लगा रखा है इसका जवाब भी फराह ने कैप्शन में लिखा है. कोरियोग्राफर ने लिखा, 'तस्वीर साल 2001 की है. जब मैंने पहली बार अपना घर खरीदा था. ऐश्वर्या राय सिंदूर लगाकर सीधे देवदास के शूट से यहां पहुंची थीं. ये करण जौहर की बहुत ही रेयर तस्वीर है जब वो पहली बार नॉन डिजाइनर कपड़ों में नजर आए थे.'
4/5

कुछ दिन पहले फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अनिल कपूर के साथ डांस करती दिख रही थीं. इस तस्वीर में करण जौहर, शाह रुख खान और सलमान खान भी फुल पार्टी मूड में दिखाई दे रहे हैं.
5/5

ये तस्वीर फराह खान की शादी से पहले कुछ मिनट पहले की है. फोटो में आप फराह और शिरीष कुंदर के चेहरे की खुशी साफ नज़र आ रही है.
Published at : 13 May 2022 01:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























