एक्सप्लोरर
Divyanka Tripati- Vivek Dahiya से लेकर Sargun Mehta-Ravi Dubey तक की रब ने नहीं सीरियल ने बनाई जोड़ी, लिस्ट में ये नाम भी शामिल
दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, रवि दुबे, सरगुन मेहता
1/10

टीवी इंडस्ट्री में बहुत सारे सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने सीरियल के सेट पर ही अपने हमसफर का चुनाव कर लिया. वैसे तो ये लिस्ट काफी लंबी है लेकिन अफसोस इस बात की है कि इनमें से कुछ जोड़िय़ां टूट चुकी हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से सेलेब्स हैं शामिल..
2/10

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया ने साल 2016 में शादी की थी. इस कपल की मुलाकात स्टार प्लस के शो ये है मोहब्बतें के सेट पर हुई थी.
3/10

रामायण के सेट पर देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की मुलाकात हुई. दोनों ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया. उसके बाद गुरमीत ने देबीना को शादी के लिए प्रपोज किया और ये कपल साल 2011 में शादी के बंधन में बंध गया.
4/10

करण सिंह और जेनिफर विंगेट की लव स्टोरी काफी विवादों से भरी रही. दिल मिल गए के सेट पर इनकी मुलाकात हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही ये कपल अलग हो गए.
5/10

सरगुन मेहता और रवि दुबे को अक्सर कपल गोल्स सेट करते हुए देखा जाता है. रवि और सरगुन की मुलाकात सीरियल 12/24 करोलबाग के सेट पर हुई थी.
6/10

इस लिस्ट में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का नाम भी शामिल हो चुकी है. गुप है किसी के प्यार में के सेट पर इस कपल की मुलाकात हुई. ये कपल 30 नवंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गया.
7/10

माता-पिता के चरणों में स्वर्ग के सेट पर कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर और विन्नी की लव स्टोरी शुरू हुई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और कपल ने शादी का फैसला ले लिया.
8/10

आक्रोश और सात फेरे जैसे शो में शरद केलकर और कीर्ति ने एक साथ काम किया था. इन दोनों के बीच सात फेरे के दौरान नजदीकियां बढ़ी. साल 2005 में इस कपल ने शादी कर ली.
9/10

रश्मि देसाई और नंदीश संधू की मुलाकात सीरियल उतरन के सेट पर हुई थी. शादी के बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया था.
10/10

राकेश बापट और रिद्धी डोगरा की मुलाकात मर्यादा के सेट पर हुई थी. इन दोनों ने बीते साल ही एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था.
Published at : 30 Nov 2021 08:12 PM (IST)
और देखें






















