एक्सप्लोरर
TV Popula Bahu: टीवी की ये पॉपुलर बहुएं शो बंद हो जाने के बाद भी करती हैं दिलों पर राज, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
हिना खान, अंकिता लोखंडे
1/5

टीवी की पॉपुलर बहुओं की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है छोटी बहू राधिका का. इस किरदार को रुबीना दिलैक निभाते हुए दिखाई दी थी. भले ही शो बंद हो गया हो लेकिन इस शो ने ऐसी छाप छोड़ी कि इसका सीक्वल भी टेलीकास्ट किया गया था. रुबीना दिलैक इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग में व्यस्त हैं.
2/5

दूसरी बहु का नाम है विद्या यानी दिव्याांका त्रिपाठी. टीवी सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में दिव्याांका त्रिपाठी ने सीधी सादी और घर परिवार को संभालने वालीं विद्या का किरदार निभाया था. इस शो में दिव्याांका त्रिपाठी को देख हर मां ये चाहती थीं कि बहु तो दिव्याांका त्रिपाठी जैसी ही हो. दिव्यांका फिर इस शो के बाद सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में नजर आई थीं.
Published at : 11 Jun 2022 12:27 PM (IST)
और देखें
























