एक्सप्लोरर
Nargis ने की थी Sunil Dutt से शादी तो शराब के नशे में डूबकर रातभर रोते थे Raj Kapoor, जानें किस्सा
राज कपूर, नर्गिस
1/6

राज कपूर बॉलीवुड में शो मैन के नाम से मशहूर थे. एक्टर होने के साथ-साथ वह प्रोड्यूसर, डायरेक्टर भी थे और उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया. उन्होंने आवारा, श्री 420, चोरी चोरी, अनाड़ी, बूट पॉलिश, अब दिल्ली दूर नहीं, सपनों का सौदागर जैसी कई फ़िल्में बनाईं.
2/6

1948 में उन्होंने फिल्म आग में नर्गिस के अपोजिट काम किया और फिर उनके दीवाने हो बैठे. नर्गिस भी पूरी तरह राज कपूर के लिए डेडिकेटेड थीं और उनकी फिल्मों में पैसा तक लगाती थीं.
3/6

राज कपूर शादीशुदा और बच्चों के पिता थे. इसके बावजूद वह नर्गिस से नजदीकियां बढ़ाने से खुद को नहीं रोक सके. नर्गिस राज कपूर से शादी करना चाहती थीं लेकिन पहले से शादीशुदा राज कपूर अपनी पत्नी कृष्णा को तलाक नहीं देना चाहते थे.
4/6

तकरीबन 9 साल तक राज कपूर और नर्गिस की नजदीकियां रहीं.इस दौरान नर्गिस ने कई बार राज कपूर से शादी की जिद की लेकिन उनकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं हुई और अंततः दोनों का ब्रेकअप हो गया.
5/6

1958 में नर्गिस ने सुनील दत्त से शादी कर सबको चौंका दिया. राज कपूर को जब नर्गिस की शादी की खबर लगी तो उन्हें गहरा झटका लगा. उनकी पत्नी कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा था, वह हर रात घर शराब पीकर आते और बाथटब में गिर जाते और खूब रोते.
6/6

राज कपूर को लगता था कि नर्गिस ने उन्हें धोखा दिया.1986 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि नर्गिस ने उन्हें बिना बताये मदर इंडिया साइन कर ली जिसकी वजह से राज कपूर उन्हें कभी माफ़ नहीं करना चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर नर्गिस से इतने नाराज थे कि 1981 में जब एक्ट्रेस की मौत हुई तो राज कपूर उनके अंतिम संस्कार में केवल दूर से शामिल हुए और अर्थी के पास तक नहीं गए.
Published at : 21 May 2021 04:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























