एक्सप्लोरर
Dhanush and Aishwarya Love Story: धनुष की ऐश्वर्या से सिनेमाघर में हुई थी पहली मुलाकात, ऐसे रजनीकांत के दामाद बने साधारण से दिखने वाले धनुष
फोटो - सोशल मीडिया
1/7

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की पहली मुलाकात एक थियेटर में हुई थी जहां ऐश्वर्या अपनी बहन सौंदर्या के साथ धनुष की फिल्म देखने पहुंची थीं. इस फिल्म के बाद थियेटर के मालिक ने खुद धनुष को रजनीकांत की बेटियों से मिलवाया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/7

इस मुलाकात के अगले ही दिन ऐश्वर्या रजनीकांत ने एक बुके धनुष के लिए भेजा था, जिसमें उनके काम की तारीफ तो उन्होंने की ही थी लेकिन धनुष को टच में रहने के लिए भी कहा था. बस यहीं से दोनों के मिलने मिलाने का सिलसिला शुरू हुआ था. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/7

उस वक्त धनुष की ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं हुई थी लेकिन जितनी भी हुई थीं सभी काबिले तारीफ थी. लिहाजा मीडिया में धनुष को काफी फॉलो किया जाने लगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/7

उस वक्त ऐश्वर्या से उनका मिलना मिलाना भी मीडिया ने नोट किया और खबरें छपने लगीं. धीरे-धीरे ये खबरें रजनीकांत तक भी पहुंचीं तो वो थोड़े परेशान हो गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/7

उन दोनों ने बात की तो दोनों ने भी शादी के लिए हां कर दी और देखते ही देखते जल्दबाजी में दोनों का रिश्ता पक्का कर शादी कर दिया गया. 18 नवंबर, 2004 में दोनों ने सात फेरे लिए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/7

यानी किस्मत से साधारण से दिखने वाले धनुष साउथ के भगवान माने जाने वाले रजनीकांत के दामाद बन गए. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि पहले धनुष और ऐश्वर्या एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे. लेकिन ये खबरे आने के बाद और शादी तय हो जाने के बाद उन्होंने भी इस रिश्ते को खुले दिल से स्वीकार कर लिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/7

शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए जिनके साथ वो खुशहाल जिंदगी जी रहे थे लेकिन अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं. धनुष ने ऐश्वर्या से तलाक का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 18 Jan 2022 06:22 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड























