एक्सप्लोरर
देवभूमि के वो सोशल मीडिया स्टार…जो हर महीने करते हैं लाखों की कमाई, जानें लिस्ट में कहां पर हैं ‘बाबू भैया’
Social Media Stars of Uttarakhand:आज हम आपको देवभूमि कही जाने वाले उत्तराखंड के कुछ फेमस सोशल मीडिया स्टार्स से मिलवाने जा रहे हैं. जिनकी कमाई एक महीने में लाखों रुपए की है. नीचे देखिए पूरी लिस्ट....
उत्तराखंड भारत का एक छोटा सा राज्य है लेकिन इसकी धार्मिक और आध्यात्मिक पहचान विदेशी धरती तक है. वहीं सोशल मीडिया के नए दौर में उत्तराखंड के कॉन्टेंट क्रिएटर्स हर फील्ड में अपनी धमक छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर छाए इन उत्तराखड स्टार्स ने ना सिर्फ करोड़ों फैन्स को दीवाना किया है बल्कि हर महीने लाखों की कमाई करके ये भारी भरकम संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
1/6

सौरभ जोशी - सौरभ अपनी डेली व्लॉगिंग के जरिए फैन्स के बीच चर्चा में आए और फिर धीरे-धीरे सोशल मीडिया स्टार का दर्जा हासिल कर लिया. सौरभ के व्लॉग्स में फैमिली कॉन्टेंट रहता है और ये बच्चों के बीच काफी फेवरेट हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सौरभ महीने के साठ से सत्तर लाख रुपये कमाते हैं.
2/6

पंकज रावत - अपने खास स्टाइल में कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले पंकज के यूट्यूब पर 8 मिलियन स्बस्क्राइबर्स हैं. उनके अजीबोगरीब डांस और हरकतों की रील्स को काफी लोग पसंद करते हैं. यही वजह है कि पंकज भी महीने में लाखों रुपए की कमाई कर लेते हैं.
3/6

तनु रावत - अपने दमदार डांस और शिव-कृष्ण की भक्ति को रील्स के जरिए दर्शकों तक पहुंचाने वाली तनु रावत भी सोशल मीडिया पर जानी मानी स्टार हैं. पहाड़ की लड़की तनु माथे पर त्रिपुंड लगाकर अपने स्टाइल में डांस करती हैं तो लाखों व्यूज और लाइक्स मिलते हैं. तनु के यूट्यूब पर 5 मिलियन फॉलोवर्स हैं. इनकी महीने की कमाई 15 से 20 लख रुपए की है.
4/6

आरती चौधरी - श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली आरती चौधरी के यूट्यूब पर चार लाख स्बस्क्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी उन्हें एक मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. आरती अपने शानदार डांस को क्यूट आवाज की वजह से फैन्स के बीच लोकप्रिय हैं. कई ब्रांड्स और ऐड से आरती हर महीने लाखों की कमाई करती हैं.
5/6

बाबू भैया - अनुराग डोभाल सोशल मीडिया पर बाबू भैया के नाम से मशहूर हैं. UK07rider नाम से उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 8 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं. वो हर महीने 10 से 15 लाख रुपये की कमाई करते हैं.
6/6

पीयूष जोशी - सौरभ जोशी के छोटे भाई पीयूष जोशी भी यूट्यूब पर एक गेमिंग चैनल चलाते हैं. पीयूष के चैनल पर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और वो भी महीने में लाखों रुपये की कमाई करते हैं.
Published at : 21 May 2024 07:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























