एक्सप्लोरर
Popular YouTube Channels: टी-सीरीज को पछाड़कर ये चैनल बना यूट्यूब पर नबंर वन, देखिए टॉप 8 में कौन-कौन है शामिल
Famous YouTube Channel: पिछले काफी वक्त से टीसीरीज ने यूट्यूब का नंबर वन चैनल बना हुआ था. लेकिन अब ये पासा पलट गया है. दरअसल अब टीसीरीज दूसरे नंबर पर आ गया है. जानिए पहले नंबर वन पर किसका कब्जा है.
दरअसल हाल ही में मिस्टर बीस्ट ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी कि टी-सीरीज को पछाड़कर अब वो यूट्यूब पर नंबर वन पर आ गए है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने सब्सक्राइबर का भी खुलासा किया. इसी बीच हम आपके लिए यूट्यूब के टॉप 10 चैनल्स की लिस्ट लेकर आए है.
1/8

मिस्टरबीस्ट - इस लिस्ट का सबसे पहला नाम मिस्टर बीस्ट चैनल का है. जिसे जेम्स स्टीफन चलाते हैं. इस चैनल के अब 267 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए है.
2/8

टी-सीरीज - भारत का सबसे बड़ा म्यूज़िक लेबल टी-सीरीज़ अब दूसरे नंबर पर आ गया है. इस चैनल के 266 मिलियन सब्सक्राइबर्स है.
3/8

कोकोमेलन – यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर कोकोमेलन है. इस चैनल के 176 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
4/8

किड्स डायना शो (122 मिलियन) - ये चैनल बच्चों के लिए कंटेंट बनाता है. जोकि काफी फेमस है. इसके यूट्यूब पर 122 मिलियन सब्सक्राइबर है.
5/8

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडिया - सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट) इंडिया चैनल को भी लोगों का खूब प्यार मिलता है. लिस्ट में ये 173 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ पांचवें नंबर पर है.
6/8

व्लाद और निकी - ये यूट्यूब चैनल भी बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है. इनके हर वीडियोज पर मिलियन्स व्यूज आते हैं. इस चैनल के 118 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
7/8

PewDiePie (111 मिलियन) - ये चैनल 111 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ सातवें नंबर पर है. बता दें कि ये कॉमिक वीडियो और वीडियो गेम स्ट्रीमिंग के लिए जाना जाता है।
8/8

WWE - इस लिस्ट में आठवें नंबर पर WWE ने अपनी जगह बनाई है. इस चैनल के 102 सब्सक्राइबर्स हैं.
Published at : 02 Jun 2024 06:04 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























