एक्सप्लोरर
जब शादीशुदा धर्मेंद्र को इस एक्ट्रेस ने जड़ दिया तमाचा, जानिए ‘हीमैन’ पर क्यों बौखलाई थीं तनुजा
Bollywood Kissa: इस रिपोर्ट में हम आपके लिए बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र और खूबसूरत एक्ट्रेस तनुजा का एक किस्सा लाए हैं. जब एक्ट्रेस ने एक बार धर्मेंद्र को थप्पड़ जड़ दिया था.
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी एक्टिव हैं. एक दौर था जब धर्मेंद्र की डैशिंग पर्सनैलिटी और दिलकश अंदाज पर हजारों फैन्स फिदा थे. उस दौर में धर्मेंद्र को दिलफेंक मिजाज का कहा जाता था. ऐसा ही एक किस्सा धर्मेंद्र और सुपरस्टार एक्ट्रेस तनुजा से जुड़ा है. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान तनुजा ने धर्मेंद्र को करारा तमाचा जड़ दिया था. इसके बाद धर्मेंद्र इस कदर शर्मिंदा हुए थे कि फौरन माफी मांगी और तनुजा के भाई बन गए थे.
1/7

दरअसल इस किस्से को तनुजा ने खुद फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. तनुजा ने बताया कि साल 1965 में धर्मेंद्र और तनुजा फिल्म ‘चांद और सूरज’ में लीड किरदार निभा रहे थे.
2/7

उस वक्त धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनके बेटे सनी देओल भी पांच साल के हो चुके थे. तनुजा ने बताया कि हम दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी और हम दोनों साथ बैठकर पार्टी करते थे. यहां तक कि धर्मेंद्र ने मुझे अपने परिवार से भी मिलाया था.
Published at : 22 Sep 2024 08:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























