एक्सप्लोरर
जब सीन को रियलिस्टिक बनाने के लिए शाहरुख खान ने सच में पी ली थी शराब, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग
Devdas Film Kissa: शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ तो आप सभी को याद ही होगी. जिसमें एक्टर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था.आज इसी का दिलचस्प किस्सा आपको बताएंगे.
शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जाने जाते हैं. ये तमगा उन्होंने अपनी मेहनत और दमदार एक्टिंग की बदौलत हासिल किया है. शाहरुख खान अपने हर किरदार के लिए खास मेहनत करते हैं और पर्दे पर इस जीते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने किया था अपनी सुपरहिट फिल्म देवदास के कैरेक्टर के लिए. इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आपको बताएंगे.
1/8

रोमांस के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने पिछली दो फिल्मों ‘जवान’ और ‘पठान’ के जरिए एक्शन सिनेमा में भी अपना सिक्का जमाया है. दोनों ही फिल्मों ने बंपर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ डाले. लेकिन आज बात ‘देवदास’ की करेंगे.
2/8

फिल्म ‘देवदास’ की बात करें तो इस फिल्म में उन्होंने इश्क में खुद को खो बैठे एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जो शराब में पूरी तरह डूब चुका है.
3/8

इस फिल्म के एक सीन के लिए शाहरुख खान ने एक के बाद एक कई ड्रिंक्स पिए थे. ताकि फिल्म में जब वो पर्दे पर दिखाई दें तो शराब उनकी आंखों से दिखाई दे.
4/8

दरअसल इस फिल्म में शाहरुख के कोएक्टर रहे टीकू तलसानिया ने एक इंटरव्यू के दौरान ये पूरा किस्सा बताया था.
5/8

डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत के दौरान टीकू तलसानिया ने वो किस्सा बताया. टीकू ने कहा कि दोपहर का वक्त था शूटिंग के सेट पर शाहरुख बैठकर एक के बाद एक रम के शॉट्स पी रहे थे. मैं उनके पास गया और कहा कि क्या कर रहा है यार, अभी शूटिंग बाकी है.
6/8

इस पर शाहरुख ने कहा था कि सर एक्टिंग तो हो जाएगी लेकिन आंखों में शराब नहीं दिखती ना, उसका क्या करें?
7/8

टीकू तलसानिया ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि वो सिर्फ एक्टिंग में रियल टच देने के लिए सच में इतनी शराब पी गए और इसके बाद वो सीन इतना बेहतरीन बना कि आज भी लोग उसके लिए शाहरुख की तारीफ करते हैं.
8/8

टीकू ने ये भी बताया कि, शाहरुख अपने हर शॉट पर कड़ी मेहनत करते हैं. यहां तक की वो घर से शॉट की रिहर्सल करके आते थे और फिर वो वीडियो लैपटॉप पर संजय लीला भंसाली को दिखाकर पूरा डिस्कसन करते थे.
Published at : 19 Jul 2024 07:10 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट






















