एक्सप्लोरर
बॉलीवुड किस्सा: हिंदी सिनेमा का वो खूंखार विलेन..जिसके साथ काम करने में कांप उठी थी माधुरी दीक्षित की रूह, जानें ऐसा क्या हुआ था ?
Bollywood Kissa: आज हम आपको बॉलीवुड के उस खूंखार विलेन से मिलवाने जा रहे हैं. जिनका नाम सुनकर दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एक बार सेट पर जोर-जोर से रोने लगी थी और उनके साथ काम करने मना कर दिया था.
जानिए क्यों इस एक्टर का नाम सुन रोने लगी थीं माधुरी दीक्षित
1/6

हिंदी सिनेमा में जितनी तवज्जो हीरो को दी जाती है, अब दर्शक उतना ही पसंद विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर को भी करने लगे हैं. वहीं गुजरे जमाने में भी अमरीश पुरी, अमजद खान, आशुतोष राणा जैसे कई उम्दा कलाकारों ने विलेन का किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और इनको फैंस का बेशुमार प्यार भी मिला. लेकिन आज हम जिस की बात करने जा रहे हैं. उस एक्टर को नेगेटिव रोल करने पर ना सिर्फ लोगों की नफरत का सामना करना पड़ा था बल्कि एक बार तो धक-धक गर्ल यानि माधुरी दीक्षित भी उनके साथ काम करने में असहज हो गई थी. चलिए जानते हैं पूरा किस्सा क्या है....
2/6

दरअसल हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के खूंखार विलेन की लिस्ट में शामिल एक्टर रंजीत की. एक्टर जब भी पर्दे पर विलेन बनकर आते थे, तो लोग उन्हें देख कांप उठते थे. इतना ही नहीं लोगों ने तो ये तक मान लिया था कि रंजीत रियल लाइफ में भी वैसे ही जैसे पर्दे पर वो किरदार निभाते हैं.
3/6

आज हम आपको जो बता रहे हैं, वो किस्सा साल 1989 का है. जब रंजीत की फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ आई थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी अहम किरदार में थी. ऐसे में जब सेट पर एक्ट्रेस को ये पता चला कि उन्हें रंजीत के साथ सीन करना है तो फूट-फूटकर रोने लगी थी. इसका खुलासा खुद रंजीत ने एक इंटरव्यू में किया था.
4/6

रंजीत ने उस किस्से को याद करते हुए बताया था कि, ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ के दौरान मेरा नाम सुनकर माधुरी मेकअप रूम में चली गई और वहां जाकर जोर जोर से रोने लगी थी.
5/6

दरअसल माधुरी औऱ रंजीत की जो शूटिंग एकसाथ होनी थी, उसमें कुछ छोड़छाड़ वाले सीन भी थे. ऐसे में माधुरी को सच में रंजीत से डर लग रहा था और वो उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी. लेकिन फिर फिल्म के निर्देशक ने एक्ट्रेस को समझाया और जैसे-तैसे उस सीन की शूटिंग पूरी की गई.
6/6

बता दें कि रंजीत ने अपने अभी तक तके करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं. अभी भी रंजीत एक्टिंग की दुनिया में खासा एक्टिव हैं और अक्सर रिएलिटी शोज का हिस्सा बने भी नजर आते हैं.
Published at : 18 Jan 2024 03:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स























