एक्सप्लोरर
'मैं चाहता हूं तुम अपना ब्लाउज उतारो और ब्रा दिखाओ...', एक सीन के लिए डायरेक्टर ने माधुरी से कर दी थी ये डिमांड
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को फैंस डांसिंग डीवा या धक धक गर्ल के नाम से जानते हैं. अपनी खूबसूरत, एक्टिंग और डांस के दम पर माधुरी सालों से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही हैं.
डायरेक्टर ने की माधुरी से ब्लाउज उतारने की डिमांड
1/6

अपने करियर में माधुरी ने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है इसके अलावा एक्ट्रेस कुछ डांसिंग रिएलिटी शोज़ भी जज कर चुकी हैं. सोशल मीडिया के जरिेए भी एक्ट्रेस लगातार अपने फैंस जुड़ी रहती हैं.
2/6

अब हाल ही में फिल्म डायरेक्टर टीनू आनंद ने माधुरी को लेकर एक खुलासा किया है और एक चौंकाने वाला किस्सा बताया है. ये किस्सा फिल्म शनाख्त (Shanakht) के दौरान का है जो रिलीज़ ही नहीं हो पाई.
Published at : 07 Sep 2023 04:17 PM (IST)
और देखें

























