एक्सप्लोरर
घर से भागा, खूब खाए धक्के, बैंक में बचे थे सिर्फ 18 रुपये, फिर 'छोटा त्यागी' बन छाया ये एक्टर, आज करोड़ों में है नेटवर्थ
कभी हीरो बनने के लिए घर से भागा ये एक्टर आज खूब शोहरत और दौलत कमा चुका है. लेकिन एक वक्त वो भी था जब इन्होंने एड़िय़ा घिस दी थी. हालांकि इनकी मेहनत रंग लाई और आज ये दमदार एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं.
बड़े बनने के सपने तो हर कोई देखता है लेकिन उन सपनों को हकीकत मे तब्दील कर दिखाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताएंगें जो अपने हीरो बनने के ख्वाब को पूरा करने लिए घर से भाग गए थे. हालांकि उन्हें काफी धक्के खाने पड़े लेकिन आज वो सबके डार्लिंग्स बन चुके हैं.
1/10

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं विजय वर्मा हैं. जी हां विजय एक्टर बनने के लिए अपने घर से भागकर मुंबई आ गए थे. बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी पर अपनी एक्टिंग से धाक जमाने वाले विजय वर्मा हैदराबाद के एक मारवाड़ी परिवार से हैं.
2/10

विजय के पिता बिजनेसमैन हैं इसलिए वे चाहते थे कि उनका बेटा भी बिजनेस ही संभाले हालांकि विडय का सपना हीरो बनने का था. ऐसे में उन्होंने अपने सपने को पूरा करने की ठानी और परिवार के खिलाफ जाकर एक्टिंग में करियर बनाया.
Published at : 20 Aug 2024 12:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series

























