एक्सप्लोरर
'धुरंधर' के सेट पर रहमान डकैत को थप्पड़ मारने से क्यों डर रही थीं सौम्या टंडन? कहा- 'चैलेंजिंग था'
Dhurandhar In Spotlight: 'धुरंधर' में सौम्या टंडन ने रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना की वाइफ का रोल निभाया है. फिल्म की सक्सेस के बीच अब एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसे वो भुला नहीं पाई हैं.
'धुरंधर' में एक्ट्रेस सौम्या टंडन का अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारने वाला सीन सोशल मीडिया और लोगों के बीच चर्चा का टॉपिक बन गया है. अब एक्ट्रेस ने इस सीन को लेकर खुलकर बात की है.
1/7

सौम्या ने बताया कि जब उन्हें 'धुरंधर' में थप्पड़ मारने वाला सीन करने के लिया कहा गया था, तब अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारने की बात सुनकर उन्हें सच में डर लग गया था. उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्होंने सीन को चीट यानी आधा‑आधा करने की कोशिश की थी.
2/7

लेकिन डायरेक्टर ने साफ-साफ कहा- 'फेक मत करो, पूरा दबाकर करो.' तब जाकर उन्होंने खुद को तैयार किया और सीन में थप्पड़ लगाया. उनके मुताबिक ये उनके लिए एक चैलेंजिंग मोमेंट था क्योंकि अक्षय खन्ना बॉलीवुड के एक्सपीरियंस्ड एक्टर हैं और उनके साथ ऐसा सीन करना इतना आसान नहीं था.
Published at : 15 Dec 2025 08:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























