एक्सप्लोरर
विक्की-गोविंदा से जैकी-जीतेन्द्र तक, कभी चॉल में रहते थे ये मशहूर सितारे, अब है करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक
These Celebs Once Lived In Chawl: बॉलीवुड के कई सेलेब्स मजबूरी में चॉल में रहा करते थे. किसी ने 20 तो किसी ने 33 साल चॉल में बिताए. हम आपको 7 ऐसी ही सेलेब्स से रुबरु करा रहे हैं.
बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले आम लोगों की तरह जीवन बिताया है. किसी ने गरीबी को बेहद करीब से देखा तो किसी ने पहले मुंबई में चॉल में रहकर भी गुजारा किया. कई मशहूर सेलेब्स चॉल में रह चुके हैं. लेकिन बाद में बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद वे करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक बन गए. आइए आज 7 ऐसे ही सेलेब्स पर एक नजर डालते हैं.
1/7

गोविंदा- हीरो नंबर 1 यानी कि 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा चॉल में रह चुके हैं. गोविंदा के परिवार को बिजनेस में घाटा झेलना पड़ा था. ऐसे में आर्थिक तंगी का सामना करने के बाद उनकी फैमिली चॉल में रहने पर मजबूर हो गई थी. मेंसएक्सपी की रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा की नेटवर्थ 150 करोड़ रुपये है.
2/7

जैकी श्रॉफ- बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने जीवन के 33 साल चॉल में बिताए है. वे खुद अपने इंटरव्यू में इस बात को एक्सेप्ट कर चुके हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आज जैकी की नेटवर्थ 212 करोड़ रुपये है.
3/7

जीतेन्द्र- दिग्गज एक्टर जीतेन्द्र ने बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया है. 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड में चर्चा में रहे जीतेन्द्र भी चॉल में रहते थे. बताया जाता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 20 साल गिरगांव के श्याम सदन चॉल में गुजारे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीतेन्द्र की टोटल नेटवर्थ 1500 करोड़ रुपये है.
4/7

जॉनी लीवर- हिंदी सिनेमा के मशहूर और दिग्गज एक्टर जॉनी लीवर अपनी गजब की कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. गौरतलब है कि जॉनी लीवर का बचपन चॉल में बीता था.
5/7

मनोज बाजपेयी- आज मनोज बाजपेयी एक कामयाब और दौलतमंद एक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 करोड़ के घर में रहने वाले मनोज की नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये है. लेकिन कभी वे 10 लोगों के साथ चॉल में रहकर गुजारा करते थे.
6/7

विक्की कौशल- विक्की कौशल ने साल 2015 में आई फिल्म 'मसान' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. आज विक्की कौशल की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है. लेकिन कभी वे अपनी फैमिली के साथ चॉल में रहते थे.
7/7

श्वेता तिवारी- मेंसएक्सपी की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी 81 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. लेकिन 43 वर्षीय एक्ट्रेस भी कभी चॉल में रहकर गुजारा करती थीं.
Published at : 08 Jul 2024 08:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स






















