एक्सप्लोरर
सुर्ख लाल लहंगे में पहुंचीं तब्बू, तो हेमा मालिनी ने साड़ी में ढाया कहर, ‘उमराव जान’ की स्क्रीन में सजधज के पहुंचे स्टार्स
Umrao Jaan Screening: रेखा की फिल्म 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स शामिल हुए. जो ट्रेडिशनल लुक में लाइमलाइट लूटते दिखे. नीचे देखिए तस्वीरें.....
Rekha Umrao Jaan: एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ कल यानि 27 जून को दोबारा पर्दे पर दस्तक दे रही है. वहीं रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने इसका ग्रैंड प्रीमियर रखा. जिसमें बी-टाउन के कई स्टार्स शामिल हुए. नीचे देखिए तस्वीरें...
1/16

उमराव जान की स्क्रीनिंग में रेखा का सफेद अनारकली सूट में अप्सरा बनकर पहुंची थी. उन्होंने बालों में गजरा, मांग में सिंदूर और हैवी ज्वेलरी से लुक पूरा किया.
2/16

एक्टर जैकी श्रॉफ भी उमराव जान की स्क्रीनिंग में पहुंचे. जिन्होंने विक्की कौशल के पिता, मां और भाई संग पोज दिए.
3/16

दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा भी रेखा की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंची. उनके साथ उनकी बेटी तनिषा मुखर्जी भी नजर आई. दोनों ट्रेडिशनल लुक में दिखी.
4/16

बॉलीवुड की डीवा हेमा मालिनी वाइन कलर की बनारसी साड़ी में कहर ढहाती नजर आई. उन्होंने पैपराजी को कई पोज दिए.
5/16

सिंगर अदनान सामी भी रेखा के लिए उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. जो ऑल ब्लैक लुक में दिखे.
6/16

‘मेट्रो इन दिनों’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई फातिमा सना शेख भी इस स्क्रीनिंग में शामिर हुई. जो व्हाइट सूट में बला की खूबसूरत लग रही थी.
7/16

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भी अनारकली सूट में नजर आई. उन्होंने भी पैप्स को रेड कार्पेट पर कई पोज दिए.
8/16

एक्टर अनिल कपूर भी इस इवेंट में पहुंचे. जिन्होंने रेखा संग रेड कार्पेट पर खूब सारी मस्ती की.
9/16

बॉलीवुड की फेमस सिंगर आशा भोसले भी रेखा की फिल्म देखने के लिए पहुंची. इस दौरान उनकी पोती जनाई भोसले भी उनसे साथ दिखी. जिसने अपने लुक से सारी लाइमलाइट छीन ली.
10/16

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी उमराव जान के प्रीमियर में शामिल हुई. जो रेड सूट में खूबसूरत लगी.
11/16

एक्टर विजय वर्मा भी इस स्क्रीनिंग में नजर आए. जो ऑल व्हाइट लुक में पैपराजी को पोज देते हुए दिखाई दिए.
12/16

श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी उमराव जान के प्रीमियर में पहुंची. जो ऑफ व्हाइट कलर के कोअर्ड सेट में स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करती दिखी.
13/16

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा फ्लोर लेंथ अनारकली सूट में दिखी. जिन्होंने रेड कार्पेट पर रेखा संग खूब पोज दिए.
14/16

एक्टर राज बब्बर भी रेखा की फिल्म देखने पहुंचे. उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना हुआ था.
15/16

एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल भी उमराव जान की स्क्रीनिंग में पहुंची. वो रेखा की खास दोस्त भी हैं.
16/16

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस तब्बू भी रेखा की खुशियों में शामिल हुई. जो सुर्ख लाल लहंगा पहनकर पहुंची. उन्होंने रेखा संग गले लगकर खूब पोज दिए.
Published at : 26 Jun 2025 09:09 PM (IST)
और देखें






















