एक्सप्लोरर
पिता थे सुपरहिट डायरेक्टर, लेकिन नहीं चमका पाए बेटे का करियर, 13 साल में अपने दम पर 1 भी हिट मूवी नहीं दे पाया ये एक्टर
Bollywood Flop Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स काम कर रहे हैं जो अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में बस गए हैं लेकिन फिल्मों की दुनिया में हर स्टारकिड की किस्मत नहीं चमक पाती है.
इस एक्टर ने अपने दम पर नहीं दी एक भी हिट मूवी
1/8

एक ऐसे स्टार किड हैं, जिन्होंने पिछले कई सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाई है. हैरानी की बात ये है कि वह अपने दम पर आज तक एक भी हिट मूवी दे पाने में असफल रहे हैं. उनका नाम है उदय चोपड़ा. 5 जनवरी को उदय का बर्थडे होता है. इस मौके पर उनके करियर के बारे में जानते हैं.
2/8

उदय चोपड़ा मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बेटे हैं. यश चोपड़ा बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ही शाहरुख खान को फिल्म 'डर' के लिए कास्ट किया था, जो रिलीज के बाद बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद किंग खान सुपरस्टार बन गए, लेकिन यश चोपड़ा जीते जी खुद के बेटे की किस्मत नहीं चमका पाए.
Published at : 04 Jan 2024 04:08 PM (IST)
और देखें























