एक्सप्लोरर
शाहरुख का सिग्नेचर स्टेप करने से लेकर मंदिर दर्शन तक, तुर्की के पॉपुलर एक्टर की इंडिया ट्रिप की वायरल पिक्स
एक्टर बुर्क डेनिस की इंडिया विजिट के बाद फैंस काफी खुश नजर आए और कमेंट्स के जरिए उन्होंने एक्टर की खूब तारीफ की. इसके साथ ही एक्टर फैंस के इस प्यार को देखकर काफी खुश नजर आए.
तुर्की के पॉपुलर एक्टर बुर्क डेनिस की इंडिया ट्रिप की वायरल पिक्स
1/5

Turkish Actor Burak Deniz: तुर्की एक्टर बुर्क डेनिस ने इस हफ्ते इंडिया आकर अपने फैंस का दिल जीत लिया. बुर्क डेनिस ने अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ एक शो अटेंड किया.इसके साथ ही एक्टर की इंडिया विजिट के कई फोटोज वायरल हो रहे हैं जिसमें बुर्क काफी इंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
2/5

बुर्क डेनिस पहली बार भारत आए और वो मुंबई के इस्कॉन मंदिर में घूमने के लिए गए. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी विजिट की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'इंडिया, इट वाज एक्सीलेंट एक्सपीरीयंस, थैंक्यू'...एक्टर ने इस्कॉन मंदिर में पूजा की फोटोज भी शेयर की.
Published at : 07 May 2023 03:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























