एक्सप्लोरर
Tahir Raj Bhasin ने शेयर की Chhichhore के सेट की ये अनसीन तस्वीरें, लिखा- Sushant Singh Rajput के बिना नहीं...
सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज यहां हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह लोगों के दिलों और यादों में जिंदा हैं.
छिछोरे
1/8

सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज यहां हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह लोगों के दिलों और यादों में जिंदा हैं.
2/8

उसी की एक झलक अभिनेता ताहिर राज भसीन की सोशल मीडिया के लेटेस्ट पोस्ट में शेयर की है.
3/8

उन्होंने फिल्म 'छिछोरे' के तीन साल पूरे होने का जश्न मनाया. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित, कॉलेज के दोस्तों के एक समूह के बारे में फिल्म में श्रद्धा कपूर, ताहिर, वरुण शर्मा, नवीन पॉलीशेट्टी और प्रतीक बब्बर के साथ एसएसआर थे.
4/8

इस अवसर पर, ताहिर ने निर्देशक और उनके सह-अभिनेताओं के साथ कई पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा कीं. ऐसी ही एक तस्वीर में सुशांत भी नजर आए.
5/8

ताहिर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में से एक फोटो में ताहिर सुशांत के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों अभिनेता कैमरे के लिए पोज करते दिख रहे हैं.
6/8

एक अन्य तस्वीर में श्रद्धा कपूर भी लड़कों के गैंग के साथ नजर आ रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए भसीन ने एक नोट भी लिखा.
7/8

उन्होंने लिखा, "आज तीन साल हो गए हैं छिछोरे को, डेरेक के रूप में कॉलेज कैंपस का जीवन जीना एक खास जर्नी थी जो अपने मस्ती के क्षणों के साथ आई थी. यहां 'छिछोर' की 90 की दुनिया के सेट से कुछ बीटीएस स्निपेट हैं."
8/8

उन्होंने लिखा, "पूरी कास्ट और क्रू को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने अपना सब कुछ दिया और फिल्म को अंजाम दिया. सुशांत सिंह राजपूत, जिनके बिना यह कहानी कभी नहीं सुनाई जाती."
Published at : 07 Sep 2022 10:54 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड






















