एक्सप्लोरर
इश्क के मामले में नाकाम रहे ये कामयाब सितारे, दिल टूटने के बाद किसी के साथ नहीं बसाया घर
Stars Affairs: बॉलीवुड में लव-ब्रेकअप के किस्से आपने अक्सर सुने होंगे. लेकिन आज हम बात उन स्टार्स की कर रहे हैं जिन्होंने प्यार में नाकाम होने के बाद अकेले ही रहने की ठान ली.
दिल टूटने के बाद अकेले लाइफ जी रहे हैं ये सितारे
1/5

रेखा - पिछले कई दशकों से रेखा ना सिर्फ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार हैं. बल्कि उनकी रहस्यमयी मुस्कान के पीछे अनगिनत राज छिपे हैं. रेखा ने जिससे भी प्यार किया वो किसी ना किसी मोड़ पर उनका साथ छोड़ गया. जो साथ रहा वो हादसे का शिकार हो गया. कभी विनोद मेहरा तो कभी अमिताभ बच्चन के साथ नाम जुड़ा. फिर शादी हुई लेकिन ये हादसे का निशान दे गई. रेखा आज भी अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं. लेकिन किसके नाम का ये सिर्फ वो ही जानती हैं.
2/5

कंगना रनौत - इंडस्ट्री की क्वीन कंगना वैसे तो एकला चलो रे की पॉलिसी पर फोकस करती हैं. इस सेल्फमेड स्टार ना बेशुमार नाम कमाया. आज वो सफलता की ऊंचाई पर हैं. लेकिन अकेली. कई स्टार्स के साथ नाम जुड़ा, ऋतिक रोशन को लेकर तो विवाद बहुत बढ़ भी गया. शायद यही वजह है कि कंगना का इश्क से भरोसा उठ गया.
Published at : 23 Feb 2023 10:08 PM (IST)
और देखें
























