एक्सप्लोरर
In Pics: कभी फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस थीं तब्बू की बहन, फिर दारा सिंह के बेटे से शादी रचाकर हुई गायब, जानिए अब कहां है
Tabu Sister: तब्बू ने अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 80 से 90 के दशक में इंडस्ट्री में उनकी बहन का भी काफी बोलबाला था. जानिए कौन हैं उनकी बहन...
जानिए कहां है तब्बू की बहन फराह नाज
1/5

दरअसल, हम बात कर रहे हैं 80 से 90 के दशक में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाली अदाकारा फराह नाज की. जिन्होंने अपनी खूबसूरती और मासूमियत से अपनी हर फिल्म में चार चांद लगा दिए थे.
2/5

फराह ने अपना करियर फिल्म ‘फासले’ से शुरू किया था जो साल 1985 में रिलीज हुई थी. जिसके बाद वो ‘यतीम’, ‘फासले’, ‘काला बाज़ार’ और ‘हलचल’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. लेकिन फिर अचानक ही एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर शादी कर ली और वो बॉलीवुड से गायब हो गई.
Published at : 09 May 2023 06:46 PM (IST)
और देखें























