एक्सप्लोरर
Superstars जिनके बेटों का फिल्मी करियर रहा फ्लॉप, साइड हीरो बनकर चला रहे घर, देखें लिस्ट
Superstar Fathers Flop Son: 70 और 80's के दशक में बॉलीवुड के कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे जिनका फिल्मी करियर बेमिसाल रहा है. लेकिन जब उनके बेटे फिल्मों में काम करने लगे तो वो कामयाबी हासिल नहीं हुई.
ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर कोई पिता सफल हो तो उनका बेटा भी सफल ही हो. हम आपके लिए ऐसे ही 7 सुपरस्टार्स के बेटों की लिस्ट लाए हैं जिन्हें पिता जैसी लोकप्रियता नहीं मिली.
1/7

अनिल कपूर का स्टारडम किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने 80's और 90's के दशक में ढेरों सुपरहिट फिल्में दी हैं. अभी भी उनका करियर बढ़िया चल रहा है लेकिन उनके बेटे हर्षवर्धन का करियर वैसा नहीं है. अनिल कपूर ने बेटे के साथ 'थार' जैसी फिल्म की फिर भी उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया.
2/7

70's से लेकर 90's तक विनोद खन्ना ने कई सुपहिट फिल्में दीं और उनका करियर काफी ऊंचाई पर भी गया था. लेकिन उनके दो बेटे अक्षय खन्ना और राहुल खन्ना उनके जैसे फेमस नहीं हो पाए. अक्षय खन्ना ने तो कुछ हिट फिल्में दी भी हैं लेकिन राहुल खन्ना का करियर खास नहीं रहा.
Published at : 19 Jul 2024 05:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























