एक्सप्लोरर
Suniel Shetty की फिल्म के गाने ‘कजरे की धार’ ने कभी धड़काया था फैंस का दिल, एक्टर के जन्म से पहले ही हो गया था रिकॉर्ड, जानें- दिलचस्प किस्सा
Kajre Ki Dhar Song: सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म 'मोहरा' का पॉपुलर गाना 'कजरे की धार' 70 के दशक में ही रिकॉर्ज हो गया था. हालांकि हालात कुछ ऐसे बने कि गाने को किसी फिल्म में जगह नहीं मिला.
सुनील शेट्टी के जन्म से पहले ही रिकॉर्ड हो गया था 'कजरे की धार' गाना
1/8

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन स्टारर फिल्म 'मोहरा' 90 के दशक की हिट फिल्मों में से एक है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने विलेन का कैरेक्टर प्ले किया था.
2/8

'मोहरा' फिल्म जितनी पॉपुलर रही हो लेकिन उससे भी ज्यादा पॉपुलर उसका एक गाना रहा जो आज भी लोगों की जुबान पर रहता है. फिल्म का गाना 'कजरे की धार' को लोगों ने काफी पसंद किया था.
Published at : 03 Jul 2023 11:19 AM (IST)
और देखें























