एक्सप्लोरर
दुबई में अटलांटिस द रॉयल होटल की ग्रैंड ओपनिंग में ब्लैक गाउन में बेहद ग्लैमरस लगीं Suhana Khan, हॉल्टर ड्रेस में दिए किलर पोज
Suhana Khan Pics: सुहाना खान दुबई में पाम जुमेराह में शानदार अटलांटिस द रॉयल होटल की ग्रैंड ओपनिंग में शामिल हुई थी. इस की कई तस्वीरें सुहाना ने शेयर की है जिनमें वे काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं.
अटलांटिस द रॉयल होटल की ओपनिंग में शामिल हुई थीं सुहाना खान (इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)
1/8

सुहाना खान इस दौरान ब्लैक शिमरी गाउन में नजर आई थीं और इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सुहाना ने अपने मिड पार्टिशन के साथ अपने बालों का बन बनाया था और मिनिमल मेकअप किया था. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग क्लच के साथ कंप्लीट किया था. (इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)
2/8

सुहाना की ब्लैक गाउन की तस्वीरों पर फैंस और तमाम सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. सुहाना की बीएफएफ अनन्या पांडे ने भी कमेंट में लिखा है, " प्यारी गर्ल Suzie."(इंस्टाग्राम/ suhanakhan2)
Published at : 23 Jan 2023 09:26 AM (IST)
Tags :
Suhana Khanऔर देखें

























