एक्सप्लोरर
Stars And 'B-Grade Movie': Amitabh Bachchan ने भी किया है बी-ग्रेड फिल्म में काम, जानें ऐसे सुपरस्टार्स जो अपनी फ्लॉप फिल्मों को बिल्कुल नहीं करना चाहते याद
अमिताभ बच्चन, मनीषा कोइराला (फाइल फोटो)
1/6

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हें आज लाखों करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. इन स्टार्स ने अपने काम से वो मुकाम हासिल किया है कि आने वाले कई दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री में उसका सिक्का चलता रहेगा. लेकिन सक्सेस हासिल करने वालों का हर फैसला सही हो ऐसा नहीं है. ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं जिनके एक्टिंग करियर में कुछ ऐसी बी ग्रेड फिल्में भी रही हैं, जिन्हें शायद ही वो आज याद रखना चाहते हो. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में.
2/6

अमिताभ बच्चन (Boom): अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है. लेकिन फिल्म जगत में अपना नाम बनाने के लिए बिग बी ने कड़ी मेहनत की है. 'सात हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बीग बी करीब 5 दशक से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाते आ रहे हैं. लोगों को शायद ही लगता होगा कि बीग बी कभी बी ग्रेड फिल्म में काम करेंगे. लेकिन बूम ऐसी फिल्म थी जिसमें बीग बी ने एक्टिंग की थी और ये सुपर फ्लॉप निकली. फिल्म में वो एक माफिया बने थे, बच्चन साहब ने शायद यही सोचा होगा कि ये किरदार उनके पुराने किरदारों से हटके होगा लेकिन अफसोस फिल्म फ्लॉप हो गई. इसी फिल्म में कैटरीना कैफ ने डेब्यू किया था. लेकिन कई बार एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कबूल किया है कि वो उस फिल्म को याद भी नहीं रखना चाहती.
Published at : 03 Dec 2021 03:43 PM (IST)
और देखें























