एक्सप्लोरर
कोविड महामारी के बाद अक्षय की रिलीज हुई थीं 12 फिल्में, एक को छोड़ सभी रही फ्लॉप, जानें- कलेक्शन
Akshay Kumar Films: कोविड महामारी के बाद अक्षय की कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन एक को छोड़कर बाकी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं. अब अक्षय की स्काई फोर्स दर्शकों का दिल जीत रही है.
अक्षय कुमार के लिए स्काई फोर्स बड़ा सहारा बनी हैं. एक्टर की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही थीं लेकिन स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. बता दें कि कोविड महामारी के बाद अक्षय की 12 रिलीज़ के बावजूद, वे 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने अभी काफी दूर हैं.
1/14

बता दें कि अक्षय कुमार 2019 तक दमदार परफॉर्म कर रहे थे. उनकी कई रिलीज़ फिल्में गुड न्यूज़ से लेकर हाउसफुल 4, मिशन मंगल और केसरी सक्सेसफुल रही थीं. लेकन 2021 में जब बुरा दौर शुरू हुआ तो चीजें उलट गईं. COVID-19 महामारी के बीच बॉलीवुड की लिमिटेड फिल्में रिलीज हो रही थीं. बेल बॉटम से उम्मीद की जा रही थी कि यह सिनेमाघरों में दर्शकों को फिर से खींच लाएगी. लेकिन अपने खराब कंटेंट के कारण यह फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद सूर्यवंशी आई, जो हिट रही थी.
2/14

कुल मिलाकर, अक्षय की कोविड महामारी के बाद कुल 12 फिल्में रिलीज़ हुई हैं. जिनमें से अब तक केवल - ओएमजी 2 हिट रही है. स्काई फ़ोर्स उनकी 13वीं फ़िल्म है. फिलहाल तो ये फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है अब देखने वाली बात होगी कि ये अक्षय़ की हिट फिल्म बन पाती है या नहीं. चलिए यहां जानते हैं अक्षय कुमार की कोविड के बाद रिलीज हुई 12 फिल्मों के बॉक्स ऑफिल कलेक्शन पर
Published at : 29 Jan 2025 01:25 PM (IST)
और देखें























