एक्सप्लोरर
बेटी Samisha के साथ ट्विनिंग करती हैं Shilpa Shetty, आउटफिट से लेकर रबरबैंड और हेयरबैंड तक, सब कुछ है काफी शानदार
शिल्पा शेट्टी-समीशा ट्विनिंग
1/5

राज कु्न्द्रा (Raj Kundra) केस के बाद से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अक्सर मीडिया से दूरी बनाएं रखती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं. फिटनेस के लिए मशहूर शिल्पा पिछले कुछ समय से अपने बच्चों के साथ खूब वक्त बिता रही हैं. हर मां की तरह वो अपने बच्चों वियान (Viaan) और समीशा (Samisha) के लिए खूब प्यार बरसाती हैं. पिछले कुछ समय में शिल्पा कई बार अपने बच्चों के साथ देखी गईं. जहा बेहद दिलचस्प अंदाज में वो अपनी बेटी के साथ ट्विनिंग आउटफिट में दिखी.
2/5

शिल्पा ने हाल ही में एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो रेड एंड पिंक प्रिंटेड कॉटन कफ्तान में नजर आ रही हैं. शिल्पा ने अपनी बेटी की तरह ही हेयर बैंड पहना हैं. इस तस्वीरों में मां बेटी की शानदार बॉन्डिंग दिखाई दे रही हैं.
Published at : 29 Sep 2021 11:40 AM (IST)
और देखें























