एक्सप्लोरर
Shehzada: 'शहजादा' की शूटिंग हुई खत्म, Kriti Sanon ने कार्तिक आर्यन और मनीषा कोइराला के साथ शेयर की BTS तस्वीरें
Shehzada: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन 'शहजादा' में एक बार फिर स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे. वहीं फिल्म की शूटिंग रैपअप होने पर कृति ने कई BTS फोटो शेयर की हैं.
कृति सेनन और कार्तिक आर्यन 'शहजादा' में फिर साथ आएंगें नजर (इंस्टाग्राम/kritisanon)
1/6

जैसे ही निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग पूरी की वैसे ही कृति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिल को छू लेने वाला नोट लिखा और पर्दे के पीछे का की तस्वीरें भी शेयर की.(इंस्टाग्राम/kritisanon)
2/6

कृति ने तस्वीरें पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा "और फाइनली रैप अप !! #शहजादा हमेशा की तरह हैप्पी सैड फीलिंग.. दुख है कि इस खूबसूरत जर्नी का एंड हो गया है.. और खुशी है कि हम इसे बहुत जल्द आप सभी के साथ शेयर कर सकते हैं! देखते रहिए शहजादा 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है!(इंस्टाग्राम/kritisanon)
Published at : 11 Jan 2023 09:24 AM (IST)
और देखें

























