एक्सप्लोरर
शाहरुख खान की पत्नी बेच रही हैं 15 हजार का कूड़ेदान, डेढ़ लाख का लैंप... गौरी खान पर बुरी तरह भड़के लोग
भारत के मशहूर इंटीरियर डिजाइनर में से एक गौरी खान हैं, जो शाहरुख खान की पत्नी हैं. बता दें कि वह बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों के लिए घरों को डिजाइन करती है.
गौरी खान को उनके डिजाइंस की वजह से किया ट्रोल (Photo- Instagram)
1/6

लेकिन आपको बता दें कि मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान अपनी स्किल्स को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. इतना ही नहीं अपने लुक्स की वजह से भी वह सुर्खियां बटोर ही लेती हैं. (Photo- Instagram)
2/6

इसी के साथ आपको बता दें कि गौरी खान अब ई कॉमर्स में भी आ चुकी है और बड़े-बड़े बार, होटल्स और घरों को भी डिजाइन करने में माहिर हैं. बता दें कि गौरी खान का डिजाइन हर किसी को काफी ज्यादा पसंद आता है. गौरी की एक कंपनी भी है जो कि गौरी खन डिजाइंस के नाम से जानी जाती है. (Photo- Instagram)
3/6

गौरी खान ने इस कंपनी की 2013 में स्थापना की थी और अब वह जानी-मानी कंपनी बन चुकी है और बड़े-बड़े होटल के साथ-साथ कैफ़े और घरों को भी डिजाइन करने के लिए जानी जाती है. (Photo- Instagram)
4/6

इसी के साथ आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही गौरी खान को ट्रोलर्स ने जमकर ट्रोल किया. बता दें कि गौरी के डिजाइंस में तीन प्रोडक्ट लिस्ट किए गए थे. जिस पर लोग काफी ज्यादा भड़क गए. उनमें से एक कूड़ेदान और एक शेल टेबल लैंप के साथ एक लकड़ी की पेंगुइन मूर्ति नजर आई. (Photo- Instagram)
5/6

बता दें कि लिस्ट किए गए डस्टबिन की कीमत ₹15340 तय की गई. जिसे देख ट्रोलर्स ने गौरी को खूब खरी-खोटी सुनाई और यूजर्स के हिसाब से यह डिजाइन कुछ खास नहीं था. वही शेल टेबल लैंप की बात करें तो इसकी कीमत 1,59,300 की लिस्ट की गई थी. (Photo- Instagram)
6/6

इतने महंगे दिये को बेचने के लिए गौरी खान का मजाक बना दिया गया. वहीं अगर हम एक सोने की पत्ती वाली लकड़ी की पेंगुइन की मूर्ति की बात करें तो इसकी कीमत ₹12390 लिस्ट की गई. जिसे देख रही हूं जिसने टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे अच्छी तो मजनू भाई की फिल्म वेलकम की पेंटिंग थी. (Photo- Instagram)
Published at : 04 Mar 2023 09:49 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























