एक्सप्लोरर
विला विएना कैसे बन गया ‘मन्नत’? बंगला के लिए पहले मालिक के पीछे हाथ धो कर पड़ गए थे Shahrukh Khan
Shahrukh Khan Luxury Mention Mannat: शाहरुख खान का रुतबा उनके बनाए 'मन्नत' से झलकता है, लेकिन इस मन्नत को पाने के लिए शाहरुख ने खूब पापड़ बेले थे, उस वक्त SRK असली ओनर के पीछे हाथ धो कर पड़ गए थे..
शाहरुख खान का लग्जरी हाउस मन्नत पहले था 'विला विएना'
1/7

शाहरुख खान कहते हैं कि जब वे अपने घर में परिवार के साथ होते हैं तो सबसे ज्यादा सुकून में होते हैं. ये सुकून उन्हें ऐसे ही नहीं मिला. इसके लिए एसआरके ने बहुत पापड़ू बेले, और मेहनत से इतना बड़ा मैनशन खड़ा किया- मन्नत.
2/7

शाहरुख खान का मन्नत किसी 7 स्टार लग्जरी होटल से कम नहीं है. लेकिन मन्नत हमेशा से मन्नत नहीं था, इस बिल्डिंग का नाम था- विला विएना
Published at : 08 Sep 2023 07:29 PM (IST)
और देखें























