एक्सप्लोरर
शाहरुख खान अगर हिंदू होते, तो क्या होता किंग खान का नाम, एक्टर ने खुद किया था खुलासा
Shah Rukh Khan भले ही मुस्लिम हो, लेकिन वो हिंदू धर्म में भी गहरी आस्था रखते हैं और उसका पूरा सम्मान भी करते हैं. ऐसे में एक बार उन्होंने खुलासा किया था कि अगर वो हिंदू होते, तो उनका नाम क्या होता.
शाहरुख खान पिछले कई सालों से अपनी फिल्मों के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. रोमांस हो या एक्शन हर रोल में एक्टर ने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का खूब दिल जीता है. लेकिन आज हम उनको फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि ये बताने वाले हैं कि अगर किंग खान हिंदू होते, तो उनका नाम क्या होता. इसका खुलासा खुद एक बार एक्टर ने ही किया था.
1/7

इस बात का खुलासा शाहरुख खान ने तब किया था. जब उनकी फिल्म ‘पठान’ अपने गाने बेशर्म रंग को लेकर विवादों में घिरी हुई थी. इसी बीच एक्टर ने अपने धर्म और नाम को लेकर हैरानी वाली बात कही थी.
2/7

दरअसल फिल्म के एक प्रमोशन इवेंट में जब शाहरुख से पूछा गया कि अगर आप हिंदू होते या उनका नाम कुछ और होता तो क्या उनके लिए चीजें अलग होती? आप एक अच्छे मुस्लिम हैं. लेकिन अगर आपका नाम शाहरुख खान से शेखर कृष्ण होता तो. इसपर एक्टर ने दिल जीत लेना वाला जवाब दिया था.
Published at : 25 Jul 2024 02:23 PM (IST)
और देखें
























