एक्सप्लोरर
शहनाज गिल की क्यूटनेस के हैं दीवाने, तो देखें एक्ट्रेस की 10 ये सबसे खूबसूरत तस्वीरें
Shaanaz Gill Pics: शहनाज़ गिल अपनी मासूमियत, फैशन, स्टाइल और क्यूटनेस के लिए काफी फेमस हैं. उनकी हर तस्वीर फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाती है.
सोशल मीडिया पर शहनाज़ की स्टाइल से भरे लुक्स लोगों को बेहद पसंद आते हैं. यही वजह है कि शहनाज़ की तस्वीरें लाखों लाइक्स और कमेंट्स बटोर लेती हैं. इस फोटो कलेक्शन में उनकी 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी और चार्म को दिखाता हैं.
1/10

इस लुक में शहनाज़ ने गोल्डन शिमरी साड़ी पहनी है जो उनके पूरे लुक को बेहद ग्लैमरस बना रही है. डीप नेक ब्लाउज़ और चमकदार साड़ी. खुले बाल, सटल मेकअप, डायमंड और एमराल्ड ज्वेलरी ने उनके पूरे लुक में एलिगेंस ऐड किया है.
2/10

इस लुक में शहनाज़ ने व्हाइट शर्ट के साथ मैरून ड्रेस पहनी है, जो उन्हें एख स्मार्ट लुक दे रही है. शर्ट का कॉलर और ड्रेस का सिंपल डिज़ाइन इस लुक को सॉफिस्टिकेटेड बना रहा है. स्ट्रेट हेयर और न्यूड मेकअप लुक को पूरा कर रही है.
Published at : 23 Aug 2025 02:26 PM (IST)
और देखें























