एक्सप्लोरर
'देवदास' में शाहरुख खान ने किया था शानदार काम, संजय लीला भंसाली ने की तारीफ, बोले- आज के एक्टर्स नहीं कर सकते ऐसा
2002 में आई निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म देवदास ब्लॉकबस्टर रही थी. ये फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है और इस फिल्म के हर किरदार ने अपनी अमिट छाप छोड़ी थी
संजय लीला भंसाली की देवदास उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस आइकॉनिक फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान संजय ने फिल्म की स्टारकास्ट के काम को लेकर बात की है.
1/11

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान भंसाली ने देवदास फिल्म में कलाकारों द्वारा दिए गए ओपेरा परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की और कहा कि आज के स्टार्स के लिए ऐसी अभिनय तकनीक एक चुनौती हो सकती है.
2/11

इंटरव्यू के दौरान जब संजय लीला भंसाली से सालों से बदलते एक्टिंग प्रोसेस पर उनका रिएक्शन पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि सिनेमा बदल गया है, तकनीक बदल गई है. अब एक निर्देशक सिनेमा को अलग नजरिये से देखता है. स्क्रिप्ट राइटर्स अलग-अलग तरीके से लिख रहे हैं और अलग तरह की भूमिकाएं बना रहे हैं. यह भारतीय सिनेमा के लिए बहुत अच्छा समय है. आज बेहतरीन फिल्में बन रही हैं और अद्भुत काम हो रहा है.”
Published at : 22 May 2024 12:49 PM (IST)
और देखें























