एक्सप्लोरर
अहान पांडे अपनी उम्र से बड़ी एक्ट्रेस संग फरमाएंगे इश्क! 'सैयारा' के बाद हाथ लगी ये बड़ी फिल्म
Ahaan Panday Upcoming Films: 'सैयारा' की सक्सेस के बाद अब अहान पांडे अपनी दूसरी फिल्म के लिए भी तैयार हो गए हैं. इस बार वो अपनी उम्र से बड़ी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाने वाले हैं.
अहान पांडे के हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. साथ ही इस नए जेन जी अभिनेता की लीड एक्ट्रेसेस को लेकर भी फैंस कयास लगा रहे थे. लेकिन अब इस राज से भी पर्दा उठ चुका है.
1/7

‘सैयारा’ फेम अहान पांडे अपनी डेब्यू फिल्म के बाद जल्द स्क्रीन पर दोबारा नजर आने वाले हैं. इस बार उनकी जोड़ी उनसे उम्र में बड़ी एक्ट्रेस संग जमने वाली है. ये जोड़ी अली अब्बास जफर की नई फिल्म में साथ दिखाई देगी.
2/7

फिलहाल फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन पता चला है कि फिल्म को लीड एक्ट्रेस मिल गई है.
3/7

फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए आईएएनएस से कहा- 'सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और अहान पांडे आज हमारे देश के सबसे बड़े जेन जी अभिनेता हैं. मेकर्स को सैयारा की सफलता के बाद अहान पांडे पर भरोसा बढ़ा है. उनका मानना है कि अहान के अंदर जेन जी को सिनेमाघरों में लाने की ताकत है, इसलिए वे भी इसे भुनाना चाहते हैं.'
4/7

इसके बाद सूत्र ने लीड एक्ट्रेस के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,-'शरवरी 100 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर फिल्म मुंज्या का भी हिस्सा थीं. आपके पास दो शानदार कलाकार हैं जिन्होंने साबित कर दिया है कि सिर्फ उम्दा अभिनय ही लोगों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है. दशकों बाद आपके पास बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परिणाम देने वाले नवोदित और युवा कलाकार हैं.'
5/7

ये अली अब्बास जफर जैसे बड़े फिल्म निर्माताओं को एक ऐसी युवा फिल्म बनाने के लिए उत्साहित करता है, जो रोमांटिक होने के साथ ही एक एक्शन फिल्म भी है. फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्साह भी बिलकुल चरम पर है.
6/7

सूत्र ने आगे कहा- 'इन दोनों युवा कलाकारों को डायरेक्ट करने के लिए अली अब्बास जफर भी उत्साहित हैं. फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है. इसे आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. मेरे ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, सुल्तान और टाइगर जिंदा है के बाद अली जफर और आदित्य चोपड़ा की ये पांचवीं फिल्म है.'
7/7

कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों साथ काम कर सकते हैं, अब यह बात पुख्ता हो गई है. वैसे पर्दे पर पहली बार शरवरी वाघ और अहान पांडे की जोड़ी भी पहली बार साथ दिखाई देगी. इस बारे में जानने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म के लिए अभी से ही उत्साहित हैं.
Published at : 06 Oct 2025 10:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
जनरल नॉलेज


























