एक्सप्लोरर
सैफ अली खान से पहले बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा दे चुके हैं रोनित रॉय, करोड़ों में होती है कमाई
Saif Ali Khan ने अस्पताल से घर आते ही एक्टर ने अपने परिवार की सुरक्षा का जिम्मा फेमस एक्टर Ronit Roy की एजेंसी को दी है. वहीं सैफ से पहले भी रोनित कई बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी दे चुके हैं.
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई बड़े स्टार्स हैं. जो एक्टिंग के अलावा साइड बिजनस से भी मोटी कमाई करते हैं. रोनित रॉय का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने किसी रेस्टोरेंट या जिम में पैसा लगाने की जगह अपनी ऐसी एजेंसी खोली, जिसके जरिए वो बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स को सुरक्षा देते हैं. इस बिजनेस से रोनित की कमाई भी करोड़ों में होती है. जानिए उन्होंने कब और कैसे शुरू किया ये बिजनेस....
1/9

रोनित रॉय सालों पहले एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई शहर में आए थे. लेकिन यहां सफलता का सफर उनके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा. काफी स्ट्रगल के बाद रोनित को बॉलीवुड में मौका मिला.
2/9

रोनित ने साल 1999 में फिल्म 'जान तेरे नाम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. खास बात ये रही कि एक्टर की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद रोनित ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
3/9

लेकिन फिर एक वक्त ऐसा भी आया, जब रोनित का बॉलीवुड में करियर डगमगाने लगा. ऐसे में उन्होंने टीवी का रुख किया और फिर यहां अपनी एक्टिंग से धाक जमाई.
4/9

इसके साथ ही एक्टर ने साइड बिजनेस का भी फैसला किया. रोनित ने साल 2000 में खुद की एक सुरक्षा एजेंसी खोली. इसकी शुरुआत उन्होंने ‘लगान’ फिल्म के दौरान आमिर खान के साथ की थी.
5/9

रोनित की सुरक्षा एजेंसी बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, करण जौहर और कैटरीना कैफ समेत कई बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी देती है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए एक्टर करोड़ों की कमाई करते हैं.
6/9

वहीं एक बार अपनी सुरक्षा एजेंसी के बारें में बात करते हुए रोनित ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान उनकी एजेंसी काफी परेशानियों से गुजरी थी. उस दौरान उन्होंने अपने कई क्लाइंट्स भी खो दिए थे.
7/9

हालांकि कई लोग डटकर एक्टर के साथ भी खड़े रहे. एक्टर ने बताया था कि उस दौर में अपने स्टाफ को सैलरी देने के लिए उन्होंने अपनी लग्जरी कार समेत कई चीजें भी बेचनी पड़ी थी.
8/9

रोनित रॉय ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘अदालत’ और ‘कसम से’ जैसे सुपरहिट सीरियल्स में काम किया. वहीं फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘काबिल’, ‘टू स्टेट्स’ और ‘योद्धा’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम शामिल है.
9/9

वहीं फिल्मों और टीवी के अलावा रोनित रॉय कई पॉपुलर वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं. दर्शक उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं.
Published at : 21 Jan 2025 09:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
आईपीएल
जनरल नॉलेज



























