एक्सप्लोरर
सहदेव दिरदो से रानू मंडल और डांसिग अंकल, सोशल मीडिया की वजह से रातों रात स्टार बन गए ये आम लोग
सोशल मीडिया स्टार
1/8

इंटरनेट के जमाने में सोशल मीडिया इतनी पावर फुल हो गई हैं कि सिर्फ एक क्लिक में वो किसी भी किस्मत पलट सकती है. नेटिजंस चाहे तो रातों रात किसी को स्टार बना सकते हैं. तो कई बार किसी को मिटा भी सकते है. हमने बचपन का प्यार गाकर लाइम लाइट में आए सहदेव से लेकर रानू मंडल, डांसिंग अंकल, पाकिस्तानी गर्ल, ऐसे कई उदाहरण देखे हैं. आज हम कुछ ऐसे ही चेहरों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया.
2/8

सहदेव दिरदो सोशल मीडिया पर इन दिनों बचपन का प्यार गाना खूब गुनगुनाया जा रहा है. ये गाना छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रहने वाले एक छोटे से बच्चे ने अपने स्कूल में गाया, जिसका उसके टीचर ने बना लिया. दो साल पहले बना ये वीडियो इतना हिट हो गया कि रैपर बादशाह भी इस बच्चे साथ एक गाना गाने जा रहे हैं. आज हर कोई सहदेव का नाम जानता है
Published at : 06 Aug 2021 10:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड



























