एक्सप्लोरर
रेखा Vs ऐश्वर्या: जानिए किस 'उमराव जान' से जीता था दिल? किसकी चमक रह गई फीकी
Rekha-Aishwarya Rai: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस रेखा और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही फिल्म 'उमराव जान' में नजर आई हैं, आइए जानते है कि किसकी फिल्म ने जीता था दर्शकों का दिल और कौन रह गया था पीछे.
रेखा और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि दोनों के बीच क्या कनेक्शन है? दरअसल, दोनों ने एक ही किरदार निभाया था "उमराव जान" का. रेखा ने यह रोल पुरानी फिल्म उमराव जान 1981 में किया था, जबकि ऐश्वर्या ने उमराव जान 2006 में वही किरदार निभाया.दोनों ही एक्ट्रेसेस ने अपने-अपने अंदाज में इस रोल को अमर बना दिया. आइए जानते हैं कि किसने अपनी एक्टिंग से जीता था दिल और किसकी चमक रह गई थी फीकी.
1/7

साल 1981 में आई फिल्म ‘उमराव जान’ उस समय की बहुत मशहूर फिल्म थी. इसे मुजफ्फर अली ने बनाया था और ये कहानी उर्दू लेखक मिर्ज़ा हादी रुसवा की किताब ‘उमराव जान अदा’ से ली गई थी.
2/7

बता दे, फिल्म में रेखा ने उमराव जान का रोल किया था. उनकी एक्टिंग, गाने और इमोशन्स लोगों को बहुत पसंद आए थे.
Published at : 04 Nov 2025 02:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
विश्व
























