एक्सप्लोरर
'धुरंधर' के उजैर बलोच ने झेला कास्टिंग काउच का दर्द, मुश्किल से मिला दानिश को मुकाम
Dhurandhar Actor Danish Pandor: 'धुरंधर' में उजैर बलोच के दमदार किरदार से चर्चा में आए दानिश पंडोर का सफर आसान नहीं था. पर्दे पर उनका स्वैग देखते ही बनता है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी कठिन रही.
फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई. इसकी कहानी और एक्शन ने लोगों को पूरी तरह बांधने में सफल रही . इस फिल्म में दानिश ने अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत के चचेरे भाई और बेहद करीबी दोस्त उजैर बलोच का रोल निभाया है. वह फिल्म में रहमान डकैत के दाहिना हाथ कहे जाते हैं. खूंखार, निर्दयी और बेहद वफादार उजैर गैंग का सबसे बड़ा आदमी है. कुल मिलाकर इस रोल में दानिश बेहद लाजवाब लगे.
1/7

एक बार दानिश पंडोर ने नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत में बताया कि जब उन्होंने काम पाने के लिए इंडस्ट्री में कदम रखा, तो कुछ लोगों ने काम के बदले में अनुचित शर्तें रखीं. जैसे कि उन्हें एक ‘सुपर मॉडल’ बनने के लिए डेट करने को कहा गया. उन्होंने बताया था कि कई बार काम के बदले गलत समझौते करने का इशारा किया. लेकिन उन्होंने ऐसे किसी दबाव को स्वीकार नहीं किया बस वक्त का इंतजार किया.
2/7

दानिश ने टीवी, मॉडलिंग और OTT प्लेटफॉर्म्स पर छोटे-छोटे रोल करते हुए खुद को साबित किया. दानिश ने साल 2010 में टीवी सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया.
Published at : 21 Dec 2025 04:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























