एक्सप्लोरर
जब आर माधवन संग काम करने में अनकंफर्टेबल हो गई थीं दीया मिर्जा, आज भी एक्ट्रेस को सताता है डर, जानें किस्सा
Dia Mirza Kissa: बॉलीवुड में जब भी बेस्ट रोमांटिक फिल्मों की बात की जाती हैं, तो उसमें आर माधवन और दीया मिर्जा की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल’ का नाम जरूर आता है. आज इसी का दिलचस्प किस्सा आपको बताएंगे.
आर माधवन और दीया मिर्जा की फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म से दोनों को खूब फेम मिला था. इनकी जोड़ी भी फैंस खासी पसंद की थी. फिल्म में आर माधवन ‘मैडी’ के रोल में नजर आए थे. एक्टर ने अपनी एक्टिंग से इस किरदार में ऐसी जान डाली थी कि आज भी ये दर्शकों का फेवरेट है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि लोगों के दिलों को छूने वाले मैडी से उनकी कोस्टार दीया मिर्जा शूटिंग के वक्त काफी डर गई थी. जानिए ऐसा क्या हुआ था.
1/7

दरअसल सालों पहले दीया मिर्जा ने अपने एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उस वक्त जब मैडी मेरा पीछा करता था तो मैं बहुत ही असहज हो गई थीं.
2/7

एक्ट्रेस ने बताया कि उस जर और खौफ से वो आजतक बाहर नहीं निकल पाई हैं. जब भी वो इसके बारे में सोचती हैं तो असहज महसूस करने लगती हैं. मैडी के रोल का उनपर काफी बुरा असर हुआ था.
Published at : 01 Sep 2024 02:23 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























