एक्सप्लोरर
गर्मी के फंक्शन में पहननी है साड़ी, तो इन हसीनाओं से लें स्टाइलिंग टिप्स, लुक में लग जाएंगे चार चांद
Actresses Saree Look: अगर आप भी गर्मी में किसी फंक्शन पर जाने वाली हैं और आपको साड़ी पहननी है. तो हम आपके साथ कुछ एक्ट्रेसेस के लुक शेयर करने वाले हैं. जिनसे आप स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं.
साड़ी एक ऐसी आउटफिट है. जो आपको ट्रेडिशनल और स्टाइलिश दोनों लुक देती है. ऐसे में किसी भी फंक्शन के लिए ये हर लड़की पहली पसंद होती है. तो आज हम आपके लिए उन एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक लेकर आए हैं. जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप गर्मी में भी आसानी से साड़ी स्टाइल कर सकती हैं.
1/7

पूजा हेगड़े का ये साउथ इंडियन लुक गर्मी के फंक्शन में आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं. बालों में गजरा लगाकर आपके लुक में चार चांद लग जाएगा.
2/7

सुहाना खान की ये रेड साड़ी भी आप गर्मी में कैरी कर सकती हैं. जो देखने में हैवी है लेकिन पहनने में एकदम लाइट वेट साड़ी है.
Published at : 10 May 2025 05:29 PM (IST)
और देखें
























