एक्सप्लोरर
Ranveer Singh Pics: हील्स में दिखे रणवीर सिंह, Tiffany इवेंट में अपना स्पीकर लेकर पहुंचे, देखें तस्वीरें
Ranveer Singh Tiffany event Entry: 8 मई को हुए टिफनी इवेंट में कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए. इसी दौरान अपने अनोखे अंदाज के लिए फेमस रणवीर सिंह ने भी एंट्री ली जिनके साथ स्पीकर भी नजर आया.
रणवीर सिंह हमेशा अपने अलग लुक के लिए पहचाने जाते हैं. ऐसा ही उन्होंने टिफनी इवेंट के दौरान किया जब वो हील्स-स्पीकर लेकर पहुंचे तो हर कोई देखता रह गया.
1/8

8 मई की शाम बॉलीवुड के तमाम सितारे टिफनी ज्वेलरी एक्सेसरीज और गिफ्ट स्टोर लॉन्च में पहुंचे. सभी का अपना अंदाज था लेकिन लाइमलाइट बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने लूटी.
2/8

रणवीर सिंह ने हील्स-स्पीकर के साथ एंट्री ली और वो सफेद कपड़ों में काफी अलग नजर आए. बड़े बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी-मूंछ के साथ रणवीर हैंडसम नजर आए. कई ब्यूटीज के साथ रणवीर सिंह की एंट्री बिल्कुल धांसू रही.
Published at : 08 May 2024 10:04 PM (IST)
और देखें























